-पेट्रोलिग पुलिस पर ग्रामीणों ने खेत से फेके रोड़े
-घायल पुलिसकर्मियों के बयान पर दर्ज हुआ एफआईआर
बक्सर खबर। नावानगर प्रखंड के चनवथ मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर लगी भीड़ को हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर दिया। जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गये। घटना के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को वहां से भगा दिया। कुछ समय के लिये उस बूथ पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। रोड़बाजी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी चनवथ गांव निवासी घुघली यादव और अजीत कुमार बताये जा रहे है।
इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि भीड़ हटाने गई पेट्रोलिग पुलिस पर ग्रामीणों ने खेत के रोड़े फेकने लगे। जिसमें दो पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आयी है। इस मामले में दो लोग को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। घायल पुलिसकर्मियों के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। वही जानकारी देते हुए नवानगर थाना प्रभारी ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने वाले अन्य शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार दोनों लोगों को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा।