वार्षिक मिलन समारोह में कामधेनु इस्पात के डीलर हुए सम्मानित

0
561

बक्सर खबर। कामधेनु इस्पात ने बक्सर क्षेत्रा के डीलरों का वाषिर्क मिलन समारोह कोलकता के होटल सोनार बंगला में किया। जिसमें 70 डीलरों ने भाग लिया। बिहार राज्य के लिए कामधेनु इस्पात के निमार्ता दादीजी व शिवशिवा स्टील्स प्रा.
लि. के निदेशक शिशिर अग्रवाल, विभोर सिंह, हर्ष अग्रवाल एवं सुपर डीलर अनुराग पाण्डेय, डिस्ट्रीब्यूटर रोहित बंका ने कायर्क्रम की शुरूआत संयुक्त रूप से दीप जलाकर की।

डीलरों को संबोध्ति करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि हमने उच्च गुणवत्ता के इंटरलाॅक स्टील कामधेनु नेक्स्ट को बाजार में लाया है। यह निमार्ण सामग्री के साथ मजबूत पकड़ बनाते हुए कंक्रीट को एक यूनिट बनाता है। जिससे ढ़ाई गुणा से भी ज्यादा मजबूती मिलती है। यह इस्पात ढ़ांचा को मजबूती देने वाला उत्कृष्ट शक्ति का बेजोड़ संगम है। मौके पर कामधेनु इस्पात के जीएम संतोष सिंह, क्षेत्राीय प्रबंध्क कृष्णा सिंह एवं सुपर डीलर अनुराग पाण्डेय ने उत्कृष्ट प्रदशर्न करने वाले डीलर ओम श्री साईं इन्टरप्राईजेज बक्सर, मीरा सिमेंट स्टोर नया भोजपुर, राज मारुति चैसा, ओम बिल्डींग मेटेरियल सोनबरसा और प्रधान बिल्डींग मेटेरियल सोवा को पुरस्कृत किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here