-एसपी की मौजूदगी में चला सर्च आपरेशन
बक्सर खबर। एसपी की मौजूदगी में रविवार को जिले की पुलिस ने देसी शराब के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। डुमरांव थाना के नोनिया डेरा गांव में कई थानों की पुलिस संयुक्त ऑपरेशन के तहत हजारो लीटर शराब बरामद की। पुलिस यह देखकर हैरान रह गई कि जमीन के नीचे ही नहीं गंदगी से भरे दलदल में शराब बनाने के लिए केन को दबाकर रखा गया था। पुलिस टीम व चौकीदारों के अलावा ग्रामीणों को भी इस काम में लगाया गया।
इस दौरान भारी मात्रा में शराब मिली। एसपी नीरज कुमार सिंह ने मीडिया ने बताया कि शराब बिहार में प्रतिबंधित है। ऐसे में कुछ लोग स्वयं ही शराब निर्माण कर रहे हैं। जिसके कारण अनहोनी हो रही है। सरकार का सख्त निर्देश है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। पुलिस के अनुसार नोनियापुरा में अर्जुन चौधरी की जमीन से भारी मात्रा में शराब मिली है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस यह देखकर हैरान थी कि मवेशियों के रखे गए नाद के नीचे भी शराब निर्माण के ड्रम रखे गए थे।