– महिला प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन
बक्सर खबर। सहार प्रखंड के करबासीन सोन भद्र तट पर रविवार को महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जहां महिला पहलवानों ने खूब दांव-पेच दिखाये। बक्सर की महिला पहलवानों ने बाजी मारते हुए पहला स्थान पाया। मगध ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खान एवं भूतल मंत्री जनक चमार ने फीता काट कर किया।
बक्सर बनाम मगध के बीच हुई प्रतियोगिता में मगध टीम में महिला पहलवान पुष्पांजलि कुमारी, स्वाति कुमारी, रीता कुमारी व काजल कुमारी थी। वहीं बक्सर टीम में प्रियंका कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी-2, संजू कुमारी व तनिषा कुमारी ने भाग लिया। कुश्ती प्रतियोगिता में बक्सर की पुष्पांजलि कुमारी ने प्रथम, मगध टीम की रीता कुमारी ने दूसरा और स्वाति कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अध्यक्षता भट्ट समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित महावीर भट्ट ने की।