उदयमान सूर्य देव के अर्घ्य के साथ ही सम्पन्न हुआ छठ महापर्व

0
153

बक्सर खबर। चार दिवसीय छठ महापर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही गुरुवार को संपन्न हो गया। छठ महापर्व में बड़ी संख्या में सात्विक एवं भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं ने छठ व्रत धारण कर सूर्य देव एवं छठी मैया में आस्था रखते हुए व्रत अनुष्ठान किया। इस अवसर पर छठ की छटा देखते ही बनती थी।

इटाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के जलाशयों तालाबों सहित ठोरा नदी के विभिन्न घाटों पर छठ घाट का निर्माण कर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्ध्य अर्पित किया। बसाव पंचायत के जिगना गांव में करईल मिश्र के द्वारा बनाए गए भव्य तालाब के किनारे श्रद्धालुओं ने छठ व्रत धारण किया है। इस अवसर पर करयईल मिश्र के पूरे परिवार ने सभी श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री का अपने स्तर से वितरण कर श्रद्धालुओं से आशीर्वाद मांगा।

इतवारी प्रखंड में छठ पूजा मनाते व्रती

उनके पूरे परिवार ने पूरी निष्ठा के साथ श्रद्धालुओं के हर सुख सुविधा का ख्याल रखते हुए समर्पण भाव से श्याम बिहारी मिश्रा, रविंद्र मिश्र उर्फ कोरईल मिश्र, वीरेंद्र मिश्रा, शहरी तिवारी की सेवादारी सराहनीय रही। क्षेत्र में सिकटौना, बसुधर, कुकुढा इत्यादि जगहों पर सूर्य देव की घोड़ों की सवारी करती प्रतिमाएं रख करके छठ महापर्व को यादगार बनाते हुए पूजा अर्चना की गई। इटाढ़ी सूर्य मंदिर घाट पर भगवान भास्कर की भव्य मूर्ति रख कर पूजा अर्चना की गई। बताते चलें कि सूर्य मंदिर मुखु स्नान घाट पर भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी नींव रखी जा चुकी है। मंदिर का निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण भगवान सूर्य देव की प्रतिमा का छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सेवा की गई। मछुआ समिति द्वारा इस अवसर पर छठ घाट की साफ-सफाई लाइट साउंड की व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं के लिए गाय के दूध का अर्घ्य, चाय, बिस्कुट, आम की दातुन निशुल्क वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here