नेक प्रयास : आरएसएस ने चलाया गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान

0
129

-स्वयं सेवकों की टोली ने छठ पूजा के बाद बिखरे कचरे को हटाया
बक्सर खबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने रविवार की सुबह शहर के प्रमुख घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया। छठ पूजा के बाद घाटों के किनारे बिखरे कचरे और प्लास्टिक को हटाया। संघ के सदस्यों ने योजनाबद्ध तरीके से मां गंगा की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए प्रात: सात बजे से सती घाट, गोला घाट व अगल बगल के तीन घाटों को श्रमदान करके झाड़ू, कुदाल लेकर स्वच्छ किया।

स्वच्छता के साथ कार्यकर्ताओं का इतना उत्साह रहा की गंगा माता की जयकारों व भारत माता की जयकार से घाट गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम में संघ के सह प्रांत कार्यवाह राजेंद्र जी, सह जिला संघचालक राधा कृष्ण सिंह , रविंद्र नाथ राय, राजेश राघव, अंशुमान, हरिशंकर गुप्ता, राहुल कुमार, गौरव कुमार,

स्वक्षता अभियान चलाते स्वयंसेवक

अनिल श्रीवास्तव, रास बिहारी शर्मा, अभिजीत ठाकुर, सोनू वर्मा, अवधेश पांडेय, विनोद उपाध्याय, प्रकाश कुंवर, हीरालाल, शिवानंद, राजकमल, प्रिय रंजन चौबे, लक्ष्मण शर्मा, प्रभाकर तिवारी, राजकुमार, मदन दुबे, नागेंद्र प्रसाद, अजय वर्मा, कृष्ण मुरारी, राहुल रंजन, मनमीत सिंह समेत अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहें।।
स्वक्षता अभियान चलाते स्वयंसेवक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here