बक्सर खबर। सैनिक संघ की मासिक बैठक रविवार को चीनी मिल स्थित कार्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरेन्द्र तिवारी ने की। संचालन सूबेदार ललन मिश्रा ने किया। बैठक में सैकड़ो पूर्व सदस्यों और वीर नारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सोल्जर बोर्ड और ई सी एच एस से मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा हुई। कैंटिन के निर्माण को लेकर बताया गया कि लेफि्टनेंट जनरल शशांक मिश्रा को इस बारे में हो रही देरी से अवगत करा दिया गया है। पत्र उन्हें प्राप्त हो गया है और जल्द ही कैंटिन खुल जाने की उम्मीद है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे, जेपी सिंह, सूबेदार मेजर आर बी सिंह, ललन मिश्रा, बीएन पांडेय, त्रिवेणी दूबे, इटाढ़ी के अध्यक्ष हरिहर सिंह, राजपुर के अध्यक्ष चन्द्रजीत सिंह यादव, कैप्टन तारकेश्वर पांडेय, राधा मोहन पासवान, मेजर द्वारिका पांडेय, अम्बिका राय, सुरेन्द्र सिंह, एच एन तिवारी, आर एन पांडेय, आरएन पांडेय, भरत मिश्रा, सत्य नारायण यादव, वीरेन्द्र सिंह, शिवमुनी सिंह, जे एन सिंह, रामनाथ अंग, रामाशीष सिंह, उमा शंकर शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, सुनील सिंह, वीर नारी रिंकी देवी, उर्मिला देवी समेत अनेक लोग शामिल रहे।