-गंगा आरती समेत आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
बक्सर खबर। हरिद्वार से चली गंगा स्वच्छता की मशाल मंगलवार को बक्सर पहुंची। जिला प्रशासन ने नमामि गंगे अभियान के तहत इसका स्वागत किया। शहर के रामरेखा घाट पर संध्या वेला में गंगा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें शामिल स्कूली छात्रों, एनसीसी कैडेट व शहर के लोगों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली। इससे पूर्व चौसा में गंगा घाट के किनारे पौधे लगाए गए।
मशाल टीम के साथ सेना के अधिकारी उपस्थित थे। जिनका स्वागत अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा. जिला उप निर्वाचन अधिकारी आशुतोष राय, डीएसपी गोरख राम, नगर परिषद कार्यपालक व नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी शामिल हुए। इसके उपरांत टीम अगले पड़ाव पटना के लिए रवाना हो गई। कार्यक्रम में जिला गंगा समिति के आशुतोष राय, नमामि गंगा के गुड्डु सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के शैलेश राय, अविनाश कुमार, संजय ओझा, संजय राय के साथ गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के कपीन्द्र किशोर व अमरनाथ पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।