-भूमि बंदोबस्ती के नाम पर खड़ा किया बखेड़ा
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। भूमि बंदोबस्ती की मांग को लेकर पहुंचे दलित वर्ग के लोगों ने बीडीओ की गाड़ी पर पथराव किया और उनके कर्मियों से मारपीट की। बीडीओ अजय कुमार को मदद के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। जिन्हें आते देख कुछ शरारती तत्व भागने में सफल हरे। लेकिन, एक महिला का हिरासत में लिया गया है। सूचना के अनुसार कठार-खुर्द पंचायत के लोग प्रखंड कार्यालय पहुंच थे। वे अपने लिए सरकारी भूमि आवंटित करने की मांग करने लगे।
बीडीओ ने उन्हें समझाया यह उनके अधिकार का मामला नहीं है। क्योंकि भूमि संबंधि मामले सीओ के स्तर से होते हैं। बावजूद इसके वहां हंगामा शुरू हो गया। उन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें सरकारी गाड़ी को नुकसान पहुंचा। बीडीओ की शिकायत पर अजय गोड़ पिता बीरा गोड़, छोटक गोड़ पिता हरिहर गोड़, श्रीकांत गोड़ पिता छोटक गोड़, संतोष गोड़ पिता छोटक गोड़, हीरामन गोड़ के अलावे कुछ महिलाओं समेत 13 को नामजद किया गया है। एक महिला गीता देवी हिरासत में ली गई है। सूत्रों के अनुसार यह सबकुछ निलंबित सीओ के इशारे पर कुछ लोग ऐसा बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं। अन्यथा जिस प्रखंड में कुछ दिन बाद चुनाव है। वहां आचार संहिता के दौरान इस तरह लोगों का पहुंचना हैरान करने वाला है।