-अन्य पांच जगह के लिए भेजा गया है प्रस्ताव
बक्सर खबर। नगर के मेन रोड में सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मंडी अब व्यवस्थि होगी। ऐसी उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि शनिवार को नगर परिषद कार्यालय से सटे नए बाजार का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन किया। इस मौके पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी, सदर विधायक संजय तिवारी समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सबने इसकी सराहना की। वहां मौजूद रही नप की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम के अनुसार इस मंडी में कुल 104 दुकानें हैं। जिसमें सब्जी बेचने वाले से लेकर मछली बेचने वालों तक को जगह दी गई है। सभी का अपना एक निर्धारित काउंटर होगा। जहां बैठकर वे सब्जियां बेच सकेंगे।
वहीं उप मुख्य पार्षद इन्द्रप्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नगर में कुल पांच अन्य जगहों पर भी ऐसे बाजार बनाने का प्रस्ताव है। जिसमें बडी बाजार सिविल लाइन, नया बाजार, किला के समीप, स्टेशन के समीप व गोलंबर के पास। हालांकि प्रस्तव की मंजूरी के बाद ही उनका निर्माण होगा। लेकिन, फिलहाल यह उम्मीद की जानी चाहिए कि मेन रोड में सत्यदेव गंज मुहल्ले में सड़क किनारे फैली मंडी से लोगों को राहत मिलेगी।