– 303 पर बूथों पर वोट डालेंगे 1 लाख 54 हजार मतदाता
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड में आठ दिसंबर को पंचायत चुनाव का मतदान होना है। बुधवार की सुबह सात बजे से बूथों पर मतदाता वोट डाल सकेंगे। क्योंकि सभी बूथों तक मतदान कर्मी पहुंच गए हैं। आत मंगलवार को पूरे दिन प्रखंड कार्यालय से कर्मी चुनाव सामग्री के साथ अपने-अपने निर्धारित स्थल की तरफ रवाना होते गए।
वहीं दूसरी तरफ पीसीसीपी व जोनल अधिकारियों को अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश के साथ रवाना किया। जिला प्रशासन के अनुसार 20 पंचायतों वाले प्रखंड में कुल 303 बूथ बनाए गए हैं। जहां 1 लाख 54 हजार 424 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इस प्रखंड में 2562 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। निष्पक्ष चुनाव के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन भी हो रहा है।
जिसके कारण वोगस वोट नहीं पड़ सकेंगे। दूसरी तरफ पुलिस भी विशेष सतर्कता बरत रही है। क्योंकि यहां अक्सर मतदान के दौरान मारपीट होती है। जिसको ध्यान में रखते हुए कई लोगों को थाने में बैठाने का सिलसिला शुरू हो गया है। क्योंकि प्रशासन शांति व्यवस्था के साथ समझौता नहीं करने की तैयारी में है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी बुलाई गई है।