-डीएम की अध्यक्षता में हुई निगरानी समिति की बैठक
बक्सर खबर। गेहूं की बुवाई उर्वरक के अभाव में बाधित हो रही है। क्योंकि जिले में मांग के अनुरुप डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। डीएम की अध्यक्षता में इस विषय को लेकर गुरुवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा हमें खाद कम मिली है। लेकिन, 11 दिसम्बर तक इफको की पूरी ट्रेन 2358 एमटी खाद लेकर पहुंचेगी। इसके बाद किल्लत नहीं रह जाएगी।
हालांकि जिले में इससे पूर्व 3248 एमटी खाद आई थी। जबकि यहां 7500 एमटी खाद की जरुरत है। लेकिन, जो उर्वरक जिले को मिला। उसमें कितना वाजिब मूल्य में बेचा गया। यह विभाग भी जानता है। लेकिन, अधिकारियों ने अपने हिसाब से गोल-गोल जवाब दिया। एकबार फिर दुहराया गया कि कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए 7739724622 नंबर जारी किया गया। बैठक में शामिल रहे डुमरांव के विधायक अजीत कुमार ने कहा कि उर्वरक का वितरण ग्रामीण स्तर पर हो। जिसके लिए पैक्सों के माध्यम से उर्वरक की बिक्री का निर्देश दिया गया।