लोगों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की शिकायत
बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के सरेंजा बुनियादी विद्यालय में नामांकित छात्रों के बीच खराब चावल का वितरण किया गया है। शनिवार को इसकी शिकायत वहां के ग्रामीणों ने लिखित रुप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को सौंपी। ज्ञात हो कि कोविड के दौरान स्कूलों में भोजन नहीं बन रहा है। ऐसी स्थिति में उन्हें चावल दिया जा रहा है।
ऐसे में सरेंजा स्कूल द्वारा जिस चावल का वितरण हुआ। उसकी गुणवत्ता खराब थी। इसकी शिकायत करने वालों ने कहा विद्यालय में इसकी शिकायत हुई तो वहां कहा गया कि जो मिला है, वही बांटा जा रहा है। इस संबंध में जब चौसा बीईओ रीता राय से मीडिया के लोगों ने सवाल किया तो उनका जवाब था। शिकायत मिली है। इसकी जांच होगी।