-पैक्स अध्यक्षों को चेतावनी, होगी कार्रवाई
बक्सर खबर। समर्थन मूल्य पर धान की खरीद का हाल जिले में अच्छा नहीं है। सरकार ने इसकी जिम्मेवारी पैक्सों और व्यापार मंडल को सौंपी है। जिससे किसानों को सुविधा हो और खरीद ग्रामीण स्तर पर हो सके। लेकिन, इसका नतीजा कुछ और ही देखने को मिल रहा है। जिलाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को इसकी समीक्षा की।
अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने सहकारिता पदाधिकारी को कड़ी हिदायत दी। अगर पैक्स अध्यक्ष खरीद में लापरवाही बरते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जिले को जो लक्ष्य दिया गया हैं। उसे प्राप्त करने के लिए खरीद तेज की जाय। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, स्थापना उप समाहर्ता व अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल रहे।