मौके पर पहुंचे प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था कर ली परीक्षा
बक्सर खबर। गजेन्द्र आई टी आई के छात्रों ने सोमवार को चुरामनपुर स्थित सेंटर के सामने जमकर बवाल काटा। छात्रों का आरोप था। आज उनकी परीक्षा होने वाली थी। हंगामे के बाद वहां एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया कि इन छात्रों की परीक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। सरकारी आई टी आई के महिला केन्द्र में इनको परीक्षा के लिए भेजा जा रहा है।
बाद में पूछने पर पता चला कि उनकी परीक्षा वहां संपन्न हुई। इस पूरे मामले में विवाद की वजह यह है कि जिस आई टी आई में बच्चों ने नामांकन लिया है। उसके संचालक पंकज सिन्हा और उनके बड़े भाई नीरज सिन्हा के बीच आपसी विवाद बढ गया है। जिस भवन में आईटीआई चलता है। उस पर बड़े भाई का कब्जा है। इसी वजह से यहां बखेड़ा खड़ा हुआ है। रविवार को जब छात्र एडमीट कार्ड के लिए पहुंचे तो वहां पंकज सिन्हा ताला तोडने गए। इस आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। इस वजह से छात्रों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी।