-दर्ज हो सकती है प्राथमिकी, कार्रवाई की चेतावनी
बक्सर । चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाले 62 कर्मियों को जिला निर्वाचन कार्यालय ने नोटिस जारी किया है। इन सभी से स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है। अन्यथा उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधि अधिनियम की धारा 1951 के तहत कार्रवाई होगी। इस आशय का पत्र जारी करते हुए जिला प्रशासन ने बताया है।
चौसा एवं ब्रह्मपुर प्रखंड की मतगणना ड्यूटी में लगाए गए कुल 23 कर्मी उपस्थित नहीं हुए। इतना ही नहीं ब्रह्मपुर प्रखंड में मतदान के लिए लगाए गए कुल 39 कर्मी बगैर सूचना के अनुपस्थित रहे। इन सभी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। अगर उनका जवाब माकूल नहीं हुआ। साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात भी कही गई है।