-बैंक के खिलाफ थाने में दर्ज हुई शिकायत, जांच शुरू
बक्सर खबर । लोगों को साइब ठग ही नहीं बैंक वाले भी चूना लगा रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे। डुमरांव के एक पीड़ित का कहना हैं। जिसने बुधवार को स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, डुमरांव नगर के फुलचंद कानू की गली के रहने वाले हैं। उनका कहना है एक्सीस बैंक के लोगों ने आग्रह किया। हमारे यहां खाता खोल दो। कुछ माह पहले खाता खोला। एक लाख तीन हजार रुपये जमा करा दिए।
हाल में स्वास्थ्य खराब हुआ तो 20 हजार निकालने के लिए चेक भेजा। पता चला आपके खाते में रुपये तो हैं नहीं। महज कुछ सौ बचे हैं। यह वाकया इस माह की 19 तारीख का है। बैंक से स्टेटमेंट निकाला तो पता चला एटीएम के माध्यम से 10-10 हजार कर के सारे रुपये निकाल लिए है। बैंक से हमें एटीएम मिला नहीं। मैं 75 वर्ष का हूं, रुपये कौन ले गया। मेरे नंबर भी कभी मैसेज भी नहीं आया। यह हाल है बैंकों का। इस पूरे घटना क्रम की जानकारी उनके पुत्र ने मीडिया को दी और उनका शिकायती आवेदन दिखाया। अब गेंद पुलिस के हाथ में है। देखना है, इसकी जांच होती है या नहीं।