– पुलिस ने कहा फिरौती नहीं अदावत की संभावना
बक्सर खबर। चौथी कक्षा के छात्र को अगवा करने का प्रयास कुछ लोगों ने शनिवार की सुबह किया। हालांकि छात्र ने जब शोर मचाना शुरू किया तो उसे छोड़ कर भाग निकले। इसकी शिकायत छात्र और उसकी मां ने मुफस्सिल थाने को लिखित रुप से दी है। घटना सुबह आठ बजे के लगभग न्यायीपुर के छात्र के साथ हुई। वह ऑटो से नई बाजार के सेंट मेरी स्कूल पढ़ने जा रहा था। तभी भैया-बहन के नारा के समीप बाइक सवार दो लोगों ने उसे जबरन रिक्शा से उतार लिया। वे छात्र को लेकर बक्सर की तरफ भागने लगे।
लेकिन, उसने शोर मचाया तो वे मिश्रवलिया के समीप उसे छोड़ कर भाग निकले। इतने में ऑटो रिक्शा भी वहां पहुंच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। छात्र अपनी मां प्रमिला राय के साथ थाने पहुंचा। महिला ने मीडिया को बताया कि उन लोगों ने शुक्रवार को भी मेरे बेटे को स्कूल से लौटते समय अपहृत करने का प्रयास किया था। पुलिस को हमने शाम को आकर ही सूचना दी। लेकिन, हमें यह कह कर घर भेज दिया गया कि मामले की जांच होगी। इस घटना में परमात्मा, उमेश व विशाल पाठक को नामजद किया गया है। लेकिन, पुलिस का कहना है। घटना की जांच हो रही है। यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। नामजद जासो गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।