‌‌‌3 जनवरी को होगा जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव

0
1086

-24 से शुरू होगा शपथ ग्रहण व प्रमुख का चुनाव
बक्सर खबर। राज्य में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब विजई प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने का कार्य शुरू होगा। जिसकी संभावित तिथि 27 दिसम्बर है। पहले चरण में मुखिया व अन्य सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा साथ ही उप मुखिया का चुनाव भी। इसकी समय सीमा 24 से 31 दिसंबर निर्धारित किया गया है। इसके उपरांत ब्लाक प्रमुख का चुनाव होगा। जिसकी समय सीमा 27 दिसम्बर से 3 जनवरी है।

इसके उपरांत जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। जिसकी सूचना 19 को जारी होगी। 27 दिसम्बर से तीन जनवरी के बीच इन पदों का चयन कर लिया जाएगा। इसकी चर्चा शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित वीसी के दौरान हुई। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के डीएम शामिल रहे। 3 जनवरी तक यह कार्य करा लेने की सहमति बनी।

हालांकि इसी बीच मुख्यमंत्री की समाज सुधार यात्रा भी है। इस लिए अधिकारियों ने कहा जिस जिले में मुख्यमंत्री की यात्रा होगी। वहां अगर पूर्व से तिथि निर्धारित भी रही तो उसमें संशोधन किया जाएगा। पूरे प्रदेश में प्रमुख व जिला परिषद अध्यक्षों का चुनाव दो चरण में होगा। इस संबंध में पूछने पर जिला पचांयत पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार ने कहा कि फिलहाल तिथियों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन संभावना 27 दिसम्बर से 3 जनवरी के बीच चुनाव संपन्न कराने लेने की है। लेकिन, विश्वस्त सूत्रों की माने तो तिथि की सूचना पक्की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here