-औद्योगिक इलाके का शाहनवाज हुसैन ने किया निरीक्षण
बक्सर खबर। राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन गुरुवार को बक्सर पहुंचे थे। उन्होंने जिले में लघु उद्योगकों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन संग बैठक की। इससे पूर्व से नावानगर स्थित औद्योगिक इकाई व बक्सर गोलंबर के समीप स्थित औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने गए। इसके उपरांत समाहरणालय में महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें सदर विधायक संजय तिवारी, डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा, ब्रह्मपुर विधायक शंभू यादव आदि शामिल रहे।
वहां जिले में उद्य़ोग के सृजन पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि नावानगर में फिलहाल एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड व बायो फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एथेनॉल प्लांट बनाया जा रहा है। इसके अलावा आईटीसी एवं हिन्दुस्तान युनिलीवर जैसी कंपनियों को भी निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है। बैठक में सदर विधायक ने सरेंजा व चौसा के कांस्य उद्योग एवं डुमरांव के सिंन्होरा उद्योग को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
मंत्री ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत अधिक लोगों को लाभ देने की बात कही। वहीं डीएम अमन समीर ने उद्योग केंद्र को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत आए हुए आवेदनों का विभागीय नियमानुसार यथाशीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया।