-एमपी हाई स्कूल में मौजूद रहे जिलाधिकारी
बक्सर खबर। 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोविड टीका पड़ने लगा है। तय कार्यक्रम के अनुसार स्वास्थ्य विभाग सभी हाई स्कूल में केन्द्र बनाकर ऐसे किशोरों को टीका लगाएगा। जिनकी उम्र 15 वर्ष या उससे अधिक है। सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर की मौजूदगी में यह अभियान शहर के एमपी हाई स्कूल से शुरू हुआ।
डीएम ने बताया कि पहली के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगी। यह क्रम लगातार चलेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की मदद ली जा रही है। उनसे ऐसे छात्रों की सूची व संख्या मांगी गई है। जिनका जन्म 2007 में या उससे पहले हुआ है। डीएम ने बताया कि 10 जनवरी के बाद बुजुर्गो और फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज दी जाएगी।