– लेनदेन के नाम पर तीन हजार का बिल हुआ तीन सौ
बक्सर खबर। बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बड़ा बिल थमा देता है। फिर कम करने के नाम पर रुपये का दोहन होता है। ऐसा ही ताजा मामला सिमरी प्रखंड से सामने आया है। उपभोक्ता दिनेश राय ने बताया कि पहले मेरे यहां 3220 रुपये का बिल थमाया गया। जब मीटर रीड करने वाले से फोन पर बात हुई तो दो हजार देने को कहा।
उसने नया बिल थमाया जो महज 315 रुपये का था। राय सिमरी प्रखंड के गायघाट पंचायत के भकुरा गांव के निवासी हैं। जब इसकी शिकायत लेकर डुमरांव के एसडीओ मो अब्बास से मिले तो वे भड़क गए। उल्टे केस कर फंसाने की धमकी देने लगे। यह हाल है बिजली विभाग का। यह इकलौती शिकायत नहीं है। कई लोगों ने बताया व्यवसायिक कनेक्शन लेने पर पन्द्रह हजार रुपये की मांग की जाती है। जल्द ही उसकी खबर भी हम पाठकों और प्रशासन तक पहुचाएंगे।