-तियरा में जलजमाव की खबर के बाद पिट रही है भद
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के तियरा बाजार में जलजमाव की समस्या से आमजन परेशान हैं। इसकी खबर मीडिया में आने के बाद शनिवार को स्थानीय विधायक विश्वनाथ राम वहां पहुंचे। उनके साथ अधिकारियों का दल भी पहुंचा था। लोगों को ग्रामीण पथ निर्माण विभाग के अभियंता शिव कुमार मिश्र ने कहा सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पास हो गई है।
फरवरी-मार्च तक इसका टेंडर हो जाएगा। इस दौरान बीडीओ इंदुबाला सिंह, सीओ सोहन राम आदि मौके पर पहुंचे। वहीं विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि पूर्व से इस समस्या की उपेक्षा हुई है। हालांकि मैंने अपने स्तर से लगकर इसका प्रारुप बनवा दिया है। लेकिन, प्रोजेक्ट बड़ा है। टेंडर होने के बाद कम लगेगा। तब तक लोगों को सब्र करना होगा।
-ग्रामीणों ने विधायक व अधिकारियों से रखी अपनी मांग
शनिवार को स्वयं विधायक विश्वनाथ राम के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवकुमार मिश्र, बीडीओ इंदुबाला सिंह, सीओ सोहन राम के अलावा अन्य लोग पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए।यहां मौजूद इस गांव के ग्रामीण मुनि चौबे, बिरेन्द्र सिह, बृजमोहन राय ,अनीश कुमार राय, राजेश कुमार राय, पारस गोंड, छोटू कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ,धर्मेंद्र सिंह, छवांगुर सिंह, राम अवतार राम, सरपंच प्रतिनिधि उमाशंकर राम, मनोज कुशवाहा के अलावा अन्य लोग वहां मौजूद थे। लोगों ने कहा कि अगर समस्या का निदान नहीं हुआ तो आमसभा कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।