– संक्रमण की खबर से छात्रों में हडकंप, कोई गंभीर नहीं
बक्सर खबर। डुमरांव के पशुपालन विद्यालय छात्रावास में 25 से अधिक लोग कोविड संक्रमित पाए गए हैं। सूचना के अनुसार यहां रहकर अध्ययन करने वाले छात्रों और कुछ लोगों को सर्दी-खांसी की शिकायत थी। स्वास्थ्य विभाग ने उनकी सूचना पर गुरुवार को जांच शिविर लगाया। इस दौरान 25 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि सबके अंदर मामूली लक्षण देखे गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां 85 से अधिक लोगों की जांच हुई हैं। एक ही जगह इतनी संख्या में संक्रमित पाए जाने पर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। वहीं लैब टेक्नीशियन सह जांच कर्मी बीरबल प्रसाद ने बताया कि सर्दी-खांसी व बुखार से कुछ लोग पीड़ित हैं। जिनके अंदर यह लक्षण पाया गया है। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा. गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना जांच परिसर में लगातार जारी है।