-प्रखंडवार किया गया आवंटन, शिकायत के लिए जारी किया गया नंबर
बक्सर खबर। जिला प्रशासन ने सूचना दी है। किसानों के लिए प्रखंडवार यूरिया उर्वरक की आपूर्ति होगी। क्यूंकि जिले को एक हजार एमटी यूरिया खाद का आवंटन मिला है। मैटन कंपनी की जो यूरिया मिली है। उसका प्रखंडवार निम्न आवंटन किया गया है। जिसमें बक्सर-103.485, चौसा-87.75, राजपुर-148, इटाढ़ी-151.6, डुमराव-168.5, नवानगर-121, ब्रहमपुर-94.5, केसठ-21.62, चौगाई-40.5, सिमरी-49.5, तथा चक्की प्रखंड को 13.5 मैट्रिक टन यूरिया मिला है।
इसकी दर 266 रुपये है। अगर किसानों को दुकानदार उर्वरक नहीं देते तो इसकी सूचना सीधे जिला कृषि कार्यालय के नियंत्रण कक्ष को दूरभाष संख्या 7903994847 पर संपर्क दे सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखते हुए सम्बंधित प्रतिष्ठान पर नियमानुकूल कारवाई की जाएगी। उक्त बाते जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने दी है। उन्होंने सलाह दी है। किसान अंधाधुंध यूरिया ने करें। अन्यथा कृषि योग्य भूमि बंजर हो जाएगी। इस गम्भीर समस्या से निजात हेतु खेतों के मिट्टी की जॉंच कराकर ही उर्वरक का प्रयोग करें।