-विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों ने किया सड़क जाम
बक्सर खबर। जिले को पर्याप्त आवंटन मिलने के बाद भी खाद विक्रेता उर्वरक की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे। वे गलत लोगों का नाम दर्ज कर रात के अंधेरे में यूरिया की बोरी मोटी रकम पर बेच रहे हैं। यह आरोप सोमवार को डुमरांव में स्थित टीचर ट्रेनिंग स्कूल के समीप खाद के लिए पहुंचे किसानों ने लगाया।
उनका कहना था, अधिकारी इनके पंजी की जांच करें। जिनका नाम पंजी में दर्ज है। उनसे बात करें तो ऐसा गोरख धंधा करने वालों की कलई खुल जाएगी। हालांकि प्रशासनिक दबाव के कारण ज्यादा मूल्य न ले पाने वाले दुकानदार रात के अंधेरे में ही स्टॉक नील कर दे रहे हैं। सोमवार को डुमरांव के ही नया भोजपुर में आक्रोशित किसानों ने सड़क जाम कर अपना विरोध जताया।