– तीन किलोमीटर आगे खड़ा है बगैर नंबर का वाहन
बक्सर खबर। बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर बालू की अवैध ढुलाई पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग ने बैरियर लगा रखा है। बावजूद इसके रात के अंधेरे में ओवर लोड बालू के ट्रक मजे से चल रहे हैं। हालांकि खनन विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस तीनों की संलिप्तता इससे उजागर हो रही है। राजपुर थाना क्षेत्र के भरखरा मध्य विद्यालय के सामने बैरियर लगा है। प्रमाण के तौर पर इस बैरियर से से तीन किलोमीटर आगे। सरेंजा अस्पताल के समीप खड़े ट्रक को देखा जा सकता है। जो वहां खड़ा है, क्यूं कि उसमें खराबी आ गई है।
ट्रक का और हाले बयां सुनिए। उससे पानी टपक रहा है। उपर तिरपाल बंधा है। न गाड़ी के आगे नंबर है न पीछे। कहने का तात्पर्य है, इसे खुली आंख से देखकर कोई भी व्यक्ति पूरी कहानी समझ सकता हैं। ट्रक पर क्षमता से अधिक बालू लदा है। और वह चेकपोस्ट को पार कर खराब हो गया है। अगर सबकुछ नियम के अनुरुप हो रहा है तो यह ट्रक वहां तक पहुंचा कैसे। जबकि प्रशासनिक दावे तो बड़े-बड़े हो रहे हैं।