– पथ निर्माण विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थे साथ
बक्सर खबर। धनसोई बाजार में अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम लग जाता है। यह समस्या यथावत बनी हुई है। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को सदर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा ने धनसोई बाजार एवं सिसौंधा गांव की सड़क का निरीक्षण किया। उनकी सूचना पर राजपुर के अंचल अधिकारी सोहन राम को बुला रखा था। उन्हें निर्देश दिया गया। नक्शा के अनुसार धनसोई बाजार एवं सिसौंधा गांव के समीप मापी कराते हुए अतिक्रमण हटाने की कारवाई शुरु करें।
सड़क की चौड़ाई 22 फिट से कम नहीं रहनी चाहिए। अगर कही भूमि अधिग्रहण की जरुरत पड़ी तो अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण अगर सड़क निर्माण में अवरोध होगा, तो संबंधित लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सदर एसडीओ के साथ पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने भी सड़क का निरीक्षण किया। बाजार पर फैले अतिक्रमण के कारण व्यवसायी एवं यात्री रोज ही परेशान होते हैं। उन्हें भी इस कार्य में प्रशासन की मदद करनी चाहिए।