-पहले भी कर चुके हैं आमरण अनशन, किसी ने नहीं ली सुध
बक्सर खबर। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष शिक्षक ने शनिवार को आत्मदाह का प्रयास किया। उन्होंने पेट्रोल डाल कमीज में आग लगा ली। लेकिन, वहां मौजूद बुनियादी विद्यालय के शिक्षकों ने तत्परता से उन्हें बचा लिया। इस प्रदर्शन के बाद घंटो ऐसा करने वाले शिक्षक मुक्तेश्वर प्रसाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के बाहर बैठे रहे। लेकिन, उनकी सुध लेने न तो शिक्षा विभाग के अधिकारी आए न ही पुलिस प्रशासन के लोग।
मुक्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने पूर्व से शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन को दे रखी थी। उन्होंने अपनी मांगों की सूची दिखाते हुए कहा ब्रह्मपुर, डुमरांव, इटाढी व डुमरांव में अनेक शिक्षकों का वेतन बाधित है। कई का डिमांड बनाकर भेजा गया है। बावजूद इसके शिक्षा विभाग के अधिकारी मानमानी कर रहे हैं। पिछले माह 28 दिसंबर को चार दिनों तक आमरण अनशन किया। मौके पर पहुंचे एसडीओ के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त हुआ। लेकिन, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके विरोध में उन्हें ऐसा करना पड़ा।