– ठप रहा दानापुर रेल मंडल में परिचालन, 28 को पुन: प्रदर्शन की चेतावनी
बक्सर खबर। रेलवे द्वारा ग्रुप डी में एक लाख पदों के लिए भर्ती होनी है। फरवरी में परीक्षा होनी है। लेकिन, रेलवे बोर्ड ने अब दो पेपर में परीक्षा लेने की बात कह दी गई है। इससे आक्रोशित प्रतिभागियों ने मंगलवार को बक्सर स्टेशन पर प्रदर्शन किया। इस वजह से दोपहर 12 बजे के अपराह्न चार बजे तक परिचालन बंद रहा। आक्रोशित छात्रों को शांत करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के अलावा जिला प्रशासन व पुलिस बल के लोग भी स्टेशन पहुंचे।
उनसे कहा गया आप अपनी मांग लिखित रुप से दें दे। इसे वरीय अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा से बातचीत के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। लेकिन, प्रदर्शनकारियों ने कहा अगर उचित निर्णय नहीं लिया गया तो 28 जनवरी को पुन: प्रदर्शन होगा। वहीं रेलवे के अनुसार इस दौरान अप में पाटलिपुत्रा रघुनाथपुर में, श्रमजीवी बिहटा में, सिंकदराबाद नेउरा व पटना-कोटा दानापुर में खड़ी रही। वहीं डाउन लाइन में अहमदाबाद-बरौनी व पटना पैसेंजर बक्सर में, हरिद्वारा हावड़ा, सिकदराबाद कई ट्रेने वाराणसी तक खड़ी रहीं।