‌‌‌जेब में किसके नाम का पुर्जा लेकर घूम रहे हैं पप्पू यादव

0
653

-पीड़ित परिजनों से मिले, तीन परिवार वालों को दी सहायता
बक्सर खबर। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजीव रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव शनिवार को डुमरांव के अमसारी गांव पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा। मेरे पास एक सूची है। जिसमें वैसे लोगों के नाम है। जो तस्कर व उनको संरक्षण देने वाले हैं। शाम होते-होते मैं उस सूची को सार्वजनिक करुंगा। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों पर शराब की शिनाख्त करने की जिम्मेवारी देने वाली है।

बिहार में अजब-गजब आदेश जारी हो रहा है। यहां के नेता, अधिकारी व पुलिस वाले सभी इस दुखद घटना के लिए जिम्मेवार हैं। उनकी पूरी बातें सुनने के लिए यहां दिए गए वीडियो को सुन सकते हैं। अमसारी भ्रमण के दौरान उनके साथ जाप के पूर्व अध्यक्ष परमानंद यादव व वर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव मौजूद रहे। उन्होंने तीन परिवार के सदस्यों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई। साथ ही जिन दो शिक्षकों की मौत हुई है। उनके परिवार को नौकरी देने की मांग रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here