महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर मनाया गया कुष्ठ जागरूकता दिवस

0
26

सदर अस्पताल समेत विभिन्न जगह आयोजित हुए कार्यक्रम
बक्सर खबर । 30 जनवरी को कुष्ठ जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर सदर अस्पताल में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुष्ठ का संदेश पढ़कर सुनाया गया। सबको संकल्प दिलाया गया कि कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करे, उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजने में सहयोग करेंगे।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति में रोटरी क्लब बक्सर द्वारा सभी रोटरी सदस्यों एवं सहेली सेंटर की छात्राओं को रोटरी अध्यक्ष सौरभ तिवारी द्वारा संदेश पढ़ा गया एवं संकल्प दिलाया गया। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मचारियों को कुष्ठ का संदेश और संकल्प दिलाया गया। इसके उपरांत नया सदर अस्पताल में सिविल सर्जन, बक्सर द्वारा सभी चिकित्सा कर्मियों को संदेश पढ़कर सुनाया एवं संकल्प दिलाया साथ ही कुष्ठ जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर जनमानस को जागरूक करने हेतु रवाना किया गया।

जागरूकता अभियान चलाते लोग

नगर थाना के पास कुष्ठ जागरूकता हेतु एक कैम्प लगाया गया और लोगो के बीच कुष्ठ से संबंधित हैंडबिल वितरित किया गया। साथ ही जिलान्तर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आज के इस जागरूकता कार्यक्रम में डॉ० जितेंद्र नाथ सिविल सर्जन, बक्सर, डॉ० अनिल भट्ट, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बक्सर, डॉ० शालिग्राम पांडेय, कुष्ठ नियंत्रण पदाधिकारी, बक्सर, एस०एम० साहिल DNT, आनंद मोहन सहाय, दीपक वर्मा, नागेश पांडेय, रुद्र प्रताप, शिवांशु एवं अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here