-ग्रामीण राजनीति से प्रभावित हो लोगों पर लगाए गए आरोप
बक्सर खबर। जाप अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है। जिसमें बक्सर जिले के दस लोगों के नाम का उल्लेख किया गया है। पप्पू यादव ने उन्हें जहरीली शराब का धंधेबाज बताया है। हालांकि इस पत्र को लेकर जिले में राजनीति शुरू हो गई हैं ग्रामीणों ने कहना है पुलिस की जांच में यह खुलासा हो चुका है। कौन लोग इसमें शामिल हैं। अगर पप्पू यादव के पत्र में थोड़ी भी सच्चाई होती तो उन लोगों का नाम भी इसमें शामिल होता।
जिनके खिलाफ तथ्य जांच में पुलिस को मिले हैं। यह पप्पू यादव की पार्टी व उनके चाटुकार नेताओं की सोची समझी साजिश का परिणाम है। हालांकि जो नाम जाप पार्टी के पैड पर सार्वजनिक किए गए हैं। उसको लेकर लोग चटकारे ले रहे हैं। वहीं जानकारों का कहना है। पत्र में कई त्रुटियां हैं। किसी का नाम गलत है, किसी का पता। लेकिन, लोग अब उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। जिन्होंने पप्पू को यह नाम गिनाए हैं।