-राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा ज्ञापन
बक्सर खबर। संयुक्त किसान मोर्चा के अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को विश्वासघात दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के लोगों ने किया। कुछ लोग धरने पर बैठे रहे। कुछ लोगों ने शहर में प्रदर्शन निकाला और राष्ट्रपति के नाम से जिलाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन सौपा। कार्यक्रम का नेतृत्व करने वालों ने कहा कृषि कानूनों के साथ 6 मागे रखी गई थी। लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया।
इन लोगों ने अपना विरोध प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा व अखिल भारतीय किसान सभा ,बिहार राज्य के लोग शामिल रहे। धरने की अध्यक्षता बक्सर किसान सभा के संयोजक केदार सिंह जिला पार्षद, एवं संचालन ज्योतेश्वर सिंह ने किया। इस दौरान पूर्व सांसद तेज नारयण सिंह, नागेन्द्र मोहन सिंह, भगवती प्रसाद, अरुण कुमार ओझा, बैजनाथ सिंह,
शलाहूदिन अंसारी, सुदर्शन प्रसाद शर्मा, बंशनारायन सिंह, परबिंद सिंह, सतेन्द्र कुमार, मुख्तार पासवान, तिलक यादव, लक्की जयसवाल, मनोज सिंह,,रूप नारयण सिंह, सुनील कुमार सिंह, हरेराम यादव, अजय कुमार,रजनीकांत सिंह, आदि मौजूद रहे। अंत मे जिलाधिकारी बक्सर के हाथों ज्ञापन सोपा गया। यह जानकारी भाकपा के सहायक सचिव नागेन्द्र मोहन सिंह ने दी।