– पहले प्रयास में मिली एसएससी सीपीओ की परीक्षा में सफलता
बक्सर खबर। डुमरांव के रहने वाले राजकुमार मिश्रा सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर बने हैं। उनकी इस सफलता पर परिवार के लोगों में खुशी की लहर है। परिवार वालों ने बताया कि 2019 में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा सीपीओ का फॉर्म आया था। प्रारंभिक परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेंस को क्लियर कर उन्होंने सब इंस्पेक्टर सीआरपीएफ का पद प्राप्त कर लिया है।
बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा महावीर चबूतरा तथा सी पी एस एस उच्च विद्यालय में हुई। स्नातक की पढाई डीके कॉलेज डुमरांव से पूरी की। यह मूल रुप से सिमरी प्रखंड के चुन्नीडाड गांव के निवासी हैं। वर्तमान समय में डुमरांव के चाणक्यपुरी कॉलोनी में अभिभावकों के साथ रहते हैं। राजकुमार ने कहा मां पुष्पा मिश्रा के आशीर्वाद से यह सफलता मिली है। उनकी सफलता पर पिता केदार मिश्र तथा बहन मंदाकिनी मिश्रा भी खुश हैं। राजकुमार मिश्र के पिता प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं।