जिला परिषद की पहली ही बैठक में सामने आया भ्रष्टाचार‌‌‌

0
608

– स्थायी समितियों के चयन में मनमानी
बक्सर खबर। जिला परिषद की पहली बैठक बुधवार को समाहरणाललय के सभा कक्ष में हुई। इस दौरान स्थायी समितियों के चयन होना था। लेकिन, पहली बैठक में मनमानी का खेल हो गया। अध्यक्ष के खेमे ने किसी की नहीं सुनी। नाराज उपाध्यक्ष नीलम देवी व अन्य पार्षदों ने डीएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और शिकायत रखी। उन्होंने पत्र का हवाला देते हुए कहा। नियम 72(1) के तहत समितियों का गठन निर्वाचन से होना चाहिए। लेकिन, उसकी अनदेखी हुई।

हालांकि इस संबंध जानने के लिए उप विकास आयुक्त से संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन, उनका कोई जवाब नहीं आया। वहीं विरोध प्रकट कर रही उपाध्यक्ष नीलम देवी व अन्य सदस्यों ने कहा कि हमें जिलाधिकारी अमन समीर पर पूरा भरोसा है। उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सूत्रों के अनुसार जिला परिषद के तहत सात समितियां होती हैं। दो की सदस्य स्वयं अध्यक्ष होती है। जबकि पांच समितियों के लिए चयन प्रकिया होती है। जिसमें नियमों का अनुपालन न करते हुए यहां मनमानी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here