-चेम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ एसडीओं ने की बैठक
बक्सर खबर। जिला मुख्यालय के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रहेंगे। हालांकि इस आदेश से आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठान को अलग रखा गया है। जैसे दूध, फल, सब्जी, दवा, रेस्टोरेंट व आवश्यक वस्तुओं की दुकानें। इसके लिए बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में चेम्बर ऑफ कामर्स बक्सर की बैठक हुई। शहर के लगभग चालीस प्रमुख व्यवसायियों ने इसमें हिस्सा लिया।
आपसी विमर्श के बाद यह तय हुआ कि लोगों को इसके लिए जागरुक किया जाए। साथ ही नियम का पालन सख्ती से हो। नियम का उल्लंघन करने वालों पर 11 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसकी सहमती भी बनी। इस विषय को लेकर पिछले दिनों शहर के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी दौलत गुप्ता ने जिलाधिकारी को संदेश भेज साप्ताहिक बंदी को प्रभावी करने का आग्रह किया था। क्योंकि बक्सर के दूसरे जिलाधिकारी संदीप पौड्रिक के समय में 2002 के दौरान ही यह व्यवस्था शहर में लागू हुई थी।
कर्मचारी हितों को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला व्यवसायियों के साथ उन कामगारों के लिए लाभ दायक होगा। जो दुकानों पर काम करते हैं। उन्हें सप्ताह में एक दिन अवकाश मिल सकेगा। बक्सर खबर ने भी जिले के पाठकों से इस पर राय मांगी थी। जिसे लोगों ने उचित करार दिया था। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को बैठक कर इस आदेश को प्रभावी कर दिया है।