बक्सर वाले ललु भाई ने खोला सेनेटरी का शानदार शोरूम

0
2225

-कजारिया ग्रुप के सेनेटरी आइटम का जिले में पहला आउटलेट
बक्सर खबर। घर को आकर्षक स्वरुप देने में सेनेटरी का सामान सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में अच्छी क्वालिटी व बेहतर मूल्य पर शानदार उत्पाद की बेहद कमी देखी जाती है। लोगों को उनकी पसंद के अनुरुप सामान मिलता नहीं। अगर मिलता भी है तो उसके लिए कई जगह की भागदौड़ करनी होती है। अब इस समस्या का निदान हो गया है।

कजरिया ग्रुप के नए ब्रांड केरोवीट का पहला शोरुम बक्सर में शनिवार को खुला। बसंत पंचमी के मौके पर शहर के चरित्रवन कॉलेज गेट मोड पर ओम श्री साई इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान का शुभारंभ कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित कजरिया के बिहार हेड मनीष सिंह व सेल्स हेड मुकेश सिंह उपस्थित रहे। उन लोगों ने कहा हमारा लक्ष्य है ग्राहक की संतुष्टि।

शहर के चरित्रवन कालेज गेट पर खुला शोरूम

स्थानीय शोरुम के संचालक मनोज कुमार श्रीवास्तव उपाख्य ललु कुमार ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह सारा इंतजाम किया गया है। इस मौके पर आरा के प्रमुख व्यवसायी जितेन्द्र सिंह, सदर विधायक संजय तिवारी, संतोष पाठक, सोहन सिंह, राजेन्द्र पांडेय, शिवानंद सिंह, वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय, बैजनाथ जी, विनती वर्मा, मुन्ना सिंह, प्रिज्म सीमेंट के सुधीर उपाध्याय, श्यामाश्री चन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here