बालू प्रकरण में निलंबित बक्सर निवासी डीएसपी के पैतृक आवास पर छापेमारी

0
1049

आर्थिक अपराध इकाई कर रही जांच, अभी तक कुछ भी मिलने के सुराग नहीं
बक्सर खबर। बालू प्रकरण में निलंबित किए गए पांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को मुरार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में आर्थिक इकाई द्वारा छापेमारी की जा रही है। इस गांव के रहने वाले संजय कुमार जो बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारी है उनके पैतृक आवास की तलाशी ली जा रही है। सूचना के अनुसार संजय कुमार रोहतास जिले के डिहरी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे। राज्य सरकार द्वारा वहां बालू की अवैध निकासी को लेकर की गई कार्रवाई के दौरान बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों समेत पांच डीएसपी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी।

हालांकि संजय कुमार उन पांच में से सबसे निचले पायदान पर थे।  इनके खिलाफ कोई विशेष प्रमाण विभाग को नहीं मिले हैं। 7 फरवरी को इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने एक दूसरा मामला दर्ज किया है। उसी के तहत संजय कुमार के सभी ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन, अभी तक कुछ आपत्तिजनक मिलने की सूचना नहीं है। विभागीय सूत्रों ने बताया संजय कुमार की छवि साफ-सुथरी है। लेकिन सरकार ने सामूहिक रुप से कार्रवाई की थी। इसलिए वह भी इसकी जद में आ गए थे। अब जांच चल ही रही है जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here