‌‌‌छठिया पोखरा का बाल उद्यान बदहाल

0
94

-कभी खर्च हुए थे 35 लाख, अब है फटेहाल
बक्सर खबर। डुमरांव के छठिया पोखरा के पास बने बाल उद्यान का हाल बेहाल है। यहां बच्चों के खेलने के लिए लगी फिसलन पट्टी, टूट कर खतरनाक हो गई है। किसी बच्चे की हाथ, पैर कब कटेगा कहा नहीं जा सकता। लेकिन, बच्चे हैं वे मानते नहीं और बार-बार इसका जोखिम उठाते हैं। क्योंकि शहर के व्यस्त इलाके यह बेहतर पार्क है। जहां बच्चों के खेलने के लिए कुछ संसाधन उपलब्ध थे। लेकिन, जो अब सारे के सारे बेकार हो गए हैं।

झूला, चरखी तो पता नहीं। न जाने किस कोने में टुटे पड़े हैं। पूछने पर वहां मौजूद माली ने बताया नगर परिषद को सूचना दी गई हैं। हमारा काम तो फूलपौधों को देखना है। जो हम कर रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इसका निर्माण वर्ष 2011 में कराया गया था। तब 34 लाख 94 हजार रुपये इस पर खर्च हुए थे। लेकिन, हाल के वर्षो में भी इसके नाम पर कुछ बजट इधर से उधर हुआ या नहीं। इसकी सार्वजनिक जानकारी किसी के पास नहीं है। लेकिन, बच्चों की आवाज कौन सुनेगा। यह जानने की जिज्ञासा हमारी भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here