-डुमरांव के हरि जी हाता मुहल्ले में जमा है नाले का गंदा पानी
बक्सर खबर। डुमरांव नगर के हरि हाता के समीप स्थित सीपीएसएस उच्च विद्यालय के पास सेंट्रल नाले का पानी नाला बंद होने के कारण जमा हो गया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत पर बक्सर खबर ने पिछले सप्ताह दो बार इसकी खबर प्रकाशित की। विद्यालय के शिक्षकों ने भी कहा । 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा होने वाली है।
छात्रों को परेशानी होगी। इतना होने के बाद नगर परिषद डुमरांव द्वारा मैदान में जमा पानी निकालने के लिए वहां पंप सेट लगा दिया है। पानी को निकालने के लिए उसे मुहल्ले की नलियों में छोड़ जा रहा है। गंदगी से पटी नालियों का पानी गलियों में फैल गया है। इस वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
नगर परिषद हमारी समस्याएं घटाने की बजाय उसको बढ़ा रहा है। इस वजह से कई गलियों में घरों तक गंदा पानी पहुंच गया है। लोग परेशान हैं। इस बाबत पूछने पर नप के लोगों ने कहा कि हमारा ध्यान उस समस्या की तरफ गया है। पानी पूरा निकल जाए। इसके लिए अब रुक-रुक कर पंप चलाने का निर्देश दिया गया है।