-11 से 24 के मध्य दर्ज की जा सकती है आपत्ति
बक्सर खबर। राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त करने वाले इलाकों में वार्ड गठन का निर्देश दिया है। इसके अंतर्गत अपने जिले की दो पंचायतों का उल्लेख है। जिसमें चौसा के 14 वार्ड एवं ब्रह्मपुर के 13 वार्ड का उल्लेख है। वार्ड के परिसीमन का कार्य तीन से दस फरवरी के मध्य कर लेने का निर्देश जारी हुआ है।
11 को स्थानीय स्तर पर उसके प्रारुप का प्रकाशन हो जाएगा। अगर किसी को इससे जुड़ी आपत्ति दर्ज करानी होतो 11 से 24 के मध्य आपत्तियां दी जा सकती हैं। जिनका निष्पादन 26 से पूर्व कर लेना है। वर्ष 2011 की जनगणना को आधार बनाकर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। गठन का अंतिम प्रारुप आठ मार्च को गजट के रुप में प्रकाशित कर दिया जाएगा।