बक्सर खबर। भले ही कोविड की पाबंदी में ढील दी गई हो। लेकिन संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। समय-समय पर टीकाकरण के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है। ताकि सभी को कोरोना का टीका दिया जा सके। 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को टीकाकृत करने का महाअभियान 10 फरवरी को चलाया जाएगा। सूचना के अनुसार मंगलवार को भी टीकाकरण के लिए 290 केंद्रों का संचालन किया गया। हालांकि, परीक्षा व विभिन्न कारणों के कारण गति थोड़ी धीमी रही। लेकिन, जिला प्रतिरक्षण विभाग इसे गति देने में प्रयासरत है। ताकि, लक्ष्य के अनुरूप जिले के 15 से लेकर 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को ससमय टीकाकृत किया जा सके।
निजी स्कूलों में भी लगाये जा रहे हैं शिविर
बक्सर खबर। प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया, कि बुधवार और शुक्रवार को छोड़कर अन्य दिनों को महाअभियान के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। ताकि जिले में मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने के पूर्व 15 से 17 वर्ष तक के किशोरों को टीकाकृत किया जा सके। इसके लिये सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूल में भी शिविर लगाया जा रहा है।स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ अभिभावकों का भी सहयोग की जरूरत है। ताकि, बच्चों को परीक्षा के पूर्व टीके की डोज देकर संक्रमण की संभावना से बचाया जा सके।