– एसजेवीएन व एलएंडटी कंपनी के सीएसआर मद से होगा जीर्णोद्धार
बक्सर खबर। जिले के दो ऐतिहासिक स्थल चौसा व कथकौली का लड़ाई मैदान। इनकी हालत सुधारी जाएगी। साथ ही कमदह सरोवर स्थित गांधी जी की प्रतिमा व वहां बने बाल विज्ञान संग्रहालय को बेहतर किया जाएगा। इसकी कवायद जिलाधिकारी अमन समीर ने शुरू कर दी है। इसके लिए चौसा में थर्मल पावर बना रही कंपनी एसजेवीएन व एलएंडटी कंपनी के सीएसआर फंड की मदद ली जाएगी।
बुधवार को इस प्रयोजन हेतु डीएम ने इन कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कथकौली स्थित विजय स्तंभ का सौंदर्यीकरण एवं कवलदह पोखर स्थित गांधी जी की मूर्ति का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण आदि कार्य होने हैं। साथ ही बाल विज्ञान संग्रहालय को नवीनतम वैज्ञानिक स्वरूप देने हेतु कार्य होगा। जिससे छात्रों के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो।
पूर्व से चौसा लड़ाई के मैदान में आर्ट गैलरी का प्रस्ताव लंबित है। उसके निर्माण के लिए भी डीएम ने आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, डीसीएलआर बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा बक्सर, एसजेवीएन एवं एलएनटी के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।