बक्सर खबर। शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी उपेन्द्र कुमार शर्मा गुरुवार को बक्सर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस लाइन की गहन समीक्षा की और सिपाहियों की सुविधा से लेकर आर्म्स के रखरखाव तक को चेक किया। उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश एसपी नीरज कुमार सिंह को दिए। वहां से सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां मीडिया के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मैं
विशेष रुप से पुलिस लाइन की जांच करने आया था। यहां के दोनों डीएसपी के कार्यालयों का निरीक्षण भी होना हैं। हालांकि डुमरांव के डीएसपी फिलहाल अवकाश पर हैं। लेकिन, बक्सर के अनुमंडल पदाधिकारी को वर्ष 14 से 21 तक के 44 लंबित मामलों की फाइल दी गई थी। फिलहाल उनका काम भी संतोषजनक नहीं है। मैं जल्द ही पुन: आउंगा और यहां के कार्यों की जांच होगी।