-कृषि मंत्री ने लिया कॉलेज का जायजा, प्रबंधन को दिए निर्देश
बक्सर खबर। डुमरांव स्थित कृषि कॉलेज में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के छात्र पढ़ाई करेंगे। हालांकि इसका कॉलेज आरा में खुल रहा है। लेकिन, फिलहाल वहां संसाधन पर्याप्त न होने की स्थिति में यह कार्य डुमरांव के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में प्रारंभ होगा। यह जानकारी राज्य के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को मीडिया के साथ हुई बातचीत में दी। वे अपने पैतृक गांव चौगाई किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वहां से लौटते हुए कृषि कॉलेज पहुंचे।
जहां उन्होंने मीडिया को बताया कि फिलहाल 30 छात्र इंजीनियरिंग की पढाई करने यहां आ रहे हैं। जिनके रहने व पढ़ने आदि के बारे में यहां के प्राचार्य से बात हुई। पूछने पर उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कृषि कॉलेज डुमरांव के जितने भी कृषि फार्म हैं। उन सभी की चारदीवारी कराना अधिकारी सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक के पूर्व उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। फिर वहां से राजधानी वापस लौट गए।