‌‌‌बक्सर व चौसा में ओवर ब्रिज के लिए हुआ भूमि पूजन

0
343

-मंत्री ने कहा डुमरांव व रघुनाथपुर के लिए केन्द्र से मिली अनुमति
-चौसा में पन्द्रह माह व बक्सर में निर्माण के लिए 18 माह का समय निर्धारित
बक्सर खबर। चौसा में लटका पड़ा रेलवे का ओवर ब्रिज 15 माह में पहुंच पथ से जुड़ जाएगा। जबकि बक्सर में इटाढ़ी रेलवे गुमटी के पास 18 माह में ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। माघ पूर्णिमा के अवसर पर इसका भूमि पूजना किया गया। इन दोनों परियोजनाओं का शुभारंभ बुधवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री से स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने किया।

इस मौके पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन, सदर विधायक संजय तिवारी व दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार, प्रदीप राय आदि उपस्थित रहे। भूमि पूजन के उपरांत बक्सर स्टेशन के सामने सभा का आयोजन हुआ। जिसको संबोधित करते हुए मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि वर्ष 2019 में भी चीनी मिल के पास ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ था। तब चीनी मिल के बहुत से लोगों ने कहा, हमारे घर टूट जाएंगे। तब पुराने प्रस्ताव को रोक दिया गया। अब इटाढ़ी गुमटी से 300 मीटर पूरब दूसरा डिजाइन पास हुआ हैं।

मंत्री को इस कार्य के लिए धन्यवाद देते फाउंडेशन स्कूल के छात्र

जिसकी कुल लागत 67 करोड़ रुपये है। इसमें से 33 करोड़ रुपये पहुंच पथ बनाने के लिए हैं। जो खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। हालांकि चीनी मिल मुहल्ले के लोगों को दूर न जाना पड़े। इसके लिए तीन करोड़ की लागत से एक दूसरा छोटा फ्लाई ओवर बनेगा। जिससे बाइक व पैदल लोग आ जा सकेंगे। यह छोटा पुल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। वहीं चौसा के ओवर ब्रिज को पहुंच पथ से जोड़ने के लिए 23 करोड़ का टेंडर हो चुका है। उसे बनाने की समय सीमा पन्द्रह माह की है।

नेताओं का स्वागत करते पार्टी नेता

यही बातें पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन ने भी कहीं। उन्होंने कहा जल्द ही बक्सर को वाराणसी और पूर्वाचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। सदर विधायक संजय तिवारी ने कहा विलंब से ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई हैं। इसकी हमें खुशी है। हमने डीआरएम से मांग की हैं बक्सर स्टेशन से माल गोदाम की तरफ जाने वाली सड़क को भी जल्द बनवाया जाए। यह बहुत जरुरी है। इस मौके पर अरुण मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष माधुरी कुवर, केदार तिवारी, मदन दुबे, सौरभ तिवारी, राजेश सिन्हा, निकू तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव समेत, बटेशर मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here