बक्सर खबर। मैट्रिक की परीक्षा जिले में आज गुरुवार से शुरू हो गई है। इस वर्ष कुल 28397 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। जिला प्रशासन के अनुसार पहले दिन की परीक्षा में 395 प्रतिभागी अनुपस्थित रहे। अगर दोनों पालियों का अलग-अलग जिक्र करें तो पहली में 185 व दूसरी में 210 ने परीक्षा छोड़ी है। जिले में कुल 28 केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 13 डुमरांव व 15 बक्सर में हैं। प्रथम पाली में कुल 13869 एवं दूसरी पाली में 14510 पंजीकृत हैं।
परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए सभी प्रशासनिक पदाधिकारी भ्रमण करते देखे गए। इस दौरान कहीं से भी नकल के आरोप में किसी को निष्कासित नहीं किया गया। डीएम अमन समीर भी कई केन्द्रों का निरीक्षण करने गए। वहीं दूसरी तरफ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के आस-पास लोगों को भीड़ लगाने की अनुमति नहीं है।