-नाई संघ ने पुण्यतिथि पर आयोजित किया कार्यक्रम
बक्सर खबर। जननायक कर्पूरी ठाकुद को लोगों ने पुण्यतिथि पर याद किया। राजपुर प्रखंड के जमौली गांव में गुरुवार को अखिल भारतीय नाई संघ के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें शामिल लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह एवं संघ के अध्यक्ष गुफरान राइन ने किया। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार रामइकबाल ठाकुर ने किया।
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन एवं समाज के विकास में जननायक कर्पूरी ठाकुर की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इंजीनियर रमेश प्रसाद ने कहा कि यह समाज के निचले पायदान में रहने वाले नाई जाति में जन्म लेने के बाद भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसके बाद 1970 से 1971 एवं 1977 से 1979 तक बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे। जननायक की उपाधि पाने वाले कर्पूरी ठाकुर जी विधानसभा का चुनाव कभी नहीं हारे। कार्यक्रम में जदयू नेता दिनानाथ ठाकुर, कमलेश ठाकुर, पूर्व मुखिया संजय राम, दीपक शर्मा, शैलेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि शंभूनाथ मिश्र, इंजीनियर कमला प्रसाद ,जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा, धनंजय मिश्र, नसीम अंसारी, वशिष्ठ ठाकुर, पत्रकार राजू ठाकुदर शामिल हुए और अपने विचार रखे।