– शहर के बुधनपुरवा इलाके का है युवक, पहले भी रहा है संलिप्त
बक्सर खबर। पांच पिस्तौल व दस मैगजीन के साथ बक्सर का युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गिरफ्तार किया गया है। वाराणसी एटीएस की टीम ने उसे बुधवार को दिलदारनगर स्टेशन से सटे पावर सब स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। उसका नाम शिव सत्या उर्फ माझिल यादव पुत्र मोहन यादव बताया जा रहा है। जो बक्सर नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा मुहल्ले का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार उसका पुराना आपराधिक रिकार्ड है। किशोरी को भागने जैसे मामले में पूर्व से वह नामजद रहा है। दिलदारनगर थाना के निरीक्षक कमलेश पाल के अनुसार एटीएस वाराणसी की टीम के निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को मुखबीरों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बक्सर का एक हथियार तस्कर भारी मात्रा में अवैध हथियारों और मैगजीन के साथ दिलदारनगर पहुचने वाला है। एटीएस की टीम मुखबिर के साथ दिलदारनगर स्टेशन पर घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। व झोले में असलहा लेकर ट्रेन से उतरा था।
-85 हजार में पांच पिस्टल की हुई थी खरीद
बक्सर खबर। पूछताछ में उसने यूपी पुलिस को बताया कि 85 हजार में भागलपुर के जमालपुर से पिस्टल खरीद कर लाया था। इसमें दो दिलदार नगर व तीन बक्सर में बेचना था। जिसका सौदा 25-25 हजार रुपये में तय था। लेकिन, उसकी पूरी योजना अधुरी रह गई।
-बक्सर जेल में हथियार तस्करों से हुआ सम्पर्क
बक्सर खबर। पूछताछ में उसने बताया कि जनवरी 2021 में युवती के अपहरण मामले में बक्सर नगर थाना पुलिस ने जेल भेजा था। तब जेल में ही बंद एक हथियार तस्कर ने औरंगाबाद जेल में बंद एक हथियार तस्कर से डील कराई थी। जेल से छूटने के बाद इस कार्य में वह जुट गया। घर से वह मौसी के यहां जाने की जानकारी देकर निकला था। जब पुलिस ने उसके बारे में परिवार वालों से बात की तो भाई बबलू यादव ने बताया कि मौसी के घर जाने की बात कहकर निकला था।